Ovarian Cyst: जानें क्या है ओवरी सिस्‍ट, कौन से Food बढ़ाते हैं इस बीमारी को ? | PCOS | Boldsky

2017-11-24 172

The ovaries are part of the female reproductive system. They’re located in the lower abdomen on both sides of the uterus. You must have heard of Ovarian cysts. They are closed, sac like structures within the ovary, filled with a liquid or semisolid substance. Many women develop at least one cyst during their lifetime, which is in most cases, are painless and cause no symptoms. Sometimes bad food habits also contribute in cyst development. But many times it causes serious effects like infertility, obesity, cancer. Find out more about devloping Ovarian Cyst and which food habits contribute in devloping Ovarian Cyst.

महिलाओं को तो वैसे कई तरह की हेल्‍थ प्रॉब्‍लम से जूझना पड़ता है लेकिन जो आज कल जी एक आम आम बीमारी है वह है,ओवरी मे सिस्‍ट होने की। कभी-कभी, ओवरी की भीतरी सतहों पर पानी से भरी थैलियां सी बन जाती हैं, जिन्हें सिस्ट कहा जाता है। ये सिस्ट आगे जाकर बांझपन, डाइबिटीज़, मोटापा और कैंसर जैसी भयंकर बीमारियाँ पैदा करते हैं। आइये जानते हैं ओवेरियन सिस्ट यानि की PCOS के बारे में और भी बहुत कुछ, साथ ही जानते हैं वो कौन से ऐसे फ़ूड हैं जो इस बीमारी को और भी ज़्यादा बढ़ाते हैं।