Jammu Kashmir: BGBS University students refuse to stand during National Anthem । वनइंडिया हिंदी

2017-11-23 31

Video of Kashmir's BGBS University is becoming very viral on these social media. In which some university students honored the national anthem, but some of the students did not even stand in their chair. Rather than taking some selfie from your mobile phone during some national anthem During this, tell you that the Governor of Kashmir, NN Vohra, had even reached Kashmir to attend the program. Although DC Rajori said on the matter, he also got the news that students have insulted the national anthem. He said that appropriate action will be taken in the matter.

कश्मीर के बीजीबीएस विश्वविद्यालय का वीडियो इन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने तो राष्ट्रगान बजने पर उसका सम्मान किया पर कुछ विद्यार्थी अपनी कुर्सी से ही नहीं उठे । बल्कि कुछ राष्ट्रगान के दौरान अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेते हुए नजर आए। इस दौरान आपको बता दे कि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा भी पहुंचे हुए थे । हालांकि डीसी राजोरी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि उन्हें भी यह खबर मिली है कि छात्रों ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।