Shahjanpur: फुफेरे भाई ने नाबालिग बहन के साथ पार की दरिंदगी की हदें । वनइंडिया हिंदी

2017-11-22 377

A case of molestation has emerged with a minor in UP's Shahjahanpur. The incident of molestation was done with a minor girl who was stopped to take care of her grandmother in Shahjahanpur. After being found alone in the house, the Fafre brother threatened to kill him and rap him. When the parents of the minor returned home, the matter was sought after taking the minor victim to the police station and giving action against the accused. Police are talking about registering case after the investigation

यूपी के शाहजहांपुर मे एक नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। शाहजहांपुर में दादी की देखभाल करने के लिए रुकी एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। नाबालिग को घर मे अकेला पाकर फुफेरे भाई ने जान से मारने की धमकी दी और रेप किया। घर लौटे नाबालिग के माता-पिता को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने नाबालिग पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग है। पुलिस जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कर रही है।

Videos similaires