Elections for the first phase of the urban body elections of Uttar Pradesh have started. In the first phase, voting is being held from 7 am on Wednesday. During this time, CM Yogi Adityanath cast his vote in Gorakhpur. Polling is going on in 24 districts in the first phase. In addition to the councilor in the body elections, the mayor is also going to polls. Voting ends at 5 pm Let us tell you that in the remaining two phases, the polls will be held on November 26 and November 29. Counting of the three phases will take place on December 1 and results will be declared on the same day.
उत्तर-प्रदेश के शहरी निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए मतदान शरू हो चुका है । पहले चरण में बुधवार को सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना वोट डाला. पहले चरण में 24 जिलों में मतदान हो रहा है. निकाय चुनावों में पार्षद के अलावा मेयर के भी चुनाव हो रहे हैं. वोटिंग शाम पांच बजे तक संपन्न होगी. आपको बता दे कि बाकी दो चरणों में 26 नवंबर और 29 नवंबर को मतदान होंगे. तीनों चरणों की मतगणना एक दिसंबर को होगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित होंगे.