India vs Sri Lanka Test: Bhuvneshwar Kumar, Shikhar Dhawan will not play in 2nd match वनइंडिया हिंदी

2017-11-21 9

India vs Sri Lanka 1st test match remained draw, played in Kolkata. Now everyone is looking towards the 2nd Test match between both the team. But the two pillars of present team India Shikhar Dhawan and Bhuvneshwar Kumar will not play in the 2nd test match. The reason behind both the players absence in 2nd test match is personal. Bhuvneshwar Kumar is getting married whereas Shikar Dhawan is on leave for some personal reason. Know more details about this news and much about Bhuvi's wedding.

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 23 नवंबर को भुवी की शादी है और इसलिए वे श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. अपनी शादी के 3 दिन पहले तक भुवी मैदान में नज़र आए. उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ बेहतरीन गेंदबाज़ी की और मैच में काफी अहम भूमिका निभाई. बहरहाल अपनी शादी को लेकर वो छुट्टी पर चले गए हैं, जबकि ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन के साथ भी कुछ ऐसा ही है. वो भी छुट्टी पर है और दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. हालांकि उनके छुट्टी पर होने का कारण का अबतक कोई पता नहीं चला है.