KL Rahul scored his 10th Test fifty while Shikhar Dhawan reached his fourth Test half century as India started strong in their second innings against Sri Lanka in the first Test match at Eden Gardens in Kolkata. While Dhawan departed at a score of 94, Rahul remained unbeaten on 73 at the end of the day’s play, with India 171/1 at stumps on Day 4 and a lead of 49 runs. Earlier, Rangana Herath slammed a well-deserved half century while Mohammed Shami and Bhuvneshwar Kumar took four wickets each as Sri Lanka were bowled out for 294.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 172 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 294 रन बनाए। और 122 रन की बढ़त ली थी। जिसे देखते हुए मेहमान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। लेकिन टीम इंडिया के ओपनरों ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ,मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान केएल राहुल और शिखर धवन के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की। हालांकि धवन करियर का सातवां टेस्ट शतक बनाने से चूक गए। मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर केएल राहुल 73 रन बनाकर नाबाद थे। मैच के पांचवे दिन राहुल के शतक पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।