England: 23 साल की इस मां ने प्रेगनेंसी के डर से क्यूं उठाया इतना बड़ा कदम । वनइंडिया हिंदी

2017-11-18 18

A unique case has come to light in England. The fear of losing your child made a mother so weak that she took the biggest step of her life. Left his child alone This mother finished her life on the second day of her birthday. In Manchester, England, a 23-year-old girl took such a big step on the next day of her birthday, and carried out the incident.

इंग्लैण्ड से एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है । अपने बच्चे को खोने के डर ने एक मां को इतना कमजोर बना दिया कि उसने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा कदम उठा लिया । अपने बच्चे को अकेला छोड़कर चली गई । इस मां ने अपनी जिंदगी अपने जन्मदिन के दूसरे दिन समाप्त कर ली । इंग्लैंड के मैनचेस्टर में एक 23 साल की लड़की ने अपने बर्थडे के अगले दिन इतना बड़ा कदम उठा लिया , और इस घटना को अंजाम दे दिया ।