Modi Government जल्द बंद कर सकती है Cheque book, CAIT ने दी अहम जानकारी । वनइंडिया हिंदी

2017-11-17 8,896

Modi government is going to take an important decision soon. If you pay by check, then this news is very important for you because it is believed that the government can close the check book very soon. It is to say that all the Indian businessmen's federation is that of CAIT. The industry group's organization says the government can close the check book. According to the institution, the check book can be closed to check check payments in the coming time. This will be done to promote digital transactions.

मोदी सरकार जल्द ही एक अहम फैसला लेने जा रही है। अगर आप चेक से पेमेंट करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि सरकार बहुत जल्द चेकबुक को बंद कर सकती है। ये कहना है अखिल भारतीय व्यापारियों का परिसंघ यानी CAIT का। उद्योग समूह की संस्था का कहना है कि सरकार चेकबुक को बंद कर सकती है। संस्था के मुताबिक आने वाले समय में चेक पेमेंट पर रोक लगाने के लिए चेकबुक को बंद किया जा सकता है। ऐसा डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।

Videos similaires