According to the information provided by Defense Minister Manohar Parrikar in March 2015, there is a shortage of 33,998 soldiers in the Indian Army, in which 9,642 figures alone are of the officers alone. It is very good luck to join the Indian Army. But there are very few people who want to join the Indian Army. But if you are among them who want to join the Indian Army, then this news is for them. Today we will tell you through this video how can you apply for job in the Indian Army and what are the requirements for this?
मार्च 2015 में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर की ओर से जो जानकारी दी गई थी उसके मुताबिक इंडियन आर्मी में इस समय 33,998 सैनिकों की कमी हैं, जिसमें 9,642 आंकड़ा अकेले सिर्फ ऑफिसर्स का है। वैसे भारतीय सेना को ज्वाइन करना बहुत ही सौभाग्य की बात है। लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग होते है जो भारतीय सेना का ज्वाइन करना चाहते है। लेकिन अगर आप उनमें से है जो भारतीय सेना में शामिल होना चाहते है तो ये खबर उनके लिए है। आज हम आपको इस वीडियो के जरिए बताएंगें कि कैसे आप भारतीय सेना में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है और इसके लिए कौन कौन सी बाते जरूरी होती है।