Due to the good dance of Sapna Chaudhary, there will hardly be anyone who will not go to them. Sapna Chaudhary's fan following in Haryana is present throughout North India. At the moment, he has been resting in the house of Big Boss with a break from dancing and someone else has taken her place here. This girl is a 24-year-old baby Imran who is giving a tough fight to Sapna Choudhary in dancing. Fan following of Baby Emran is such that people call them Bundelkhand's Sapna, Chaudhary.
सपना चौधरी के बेहतर डांस के वजह से शायद ही कोई होगा जो उन्हें नहीं जाता होगा । हरियाणा की शान सपना चौधरी के दीवाने पूरे उत्तर भारत में मौजूद हैं। फिलहाल वो डांसिंग से ब्रेक लेकर बिग बॉस के घर में आराम फरमा रही हैं और इधर उनकी जगह किसी और ने ले ली है। ये लड़की 24 साल की बेबी इमरान है जो डांसिंग में सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही है। बेबी इमरान की फैन फॉलोइंग ऐसी है कि लोग उन्हें बुंदेलखंड की सपना चौधरी कहकर बुलाते हैं।