Controversy over the film Padmavati is increasing day by day. When the film's trailer was shown in a cinema hall in Rajasthan, the Karaani army started to break into that mall. After showing the movie Padmavati's trailer in the cinema hall of Kota, the Karmi army activists marched into the mall and started smashing. At the same time Karani Senna has said that if the film is released then the performance will be done at a bigger level. Also tell you that Sanjay Leela Bhansali, the film producer, has offered her cleanliness
फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान के एक सिनेमा हॉल में फिल्म का ट्रेलर दिखाए जाने पर करणी सेना ने उस मॉल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. कोटा के आकाश मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म पद्मावती का ट्रेलर दिखाए जाने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता मॉल में घुस गए और तोड़-फोड़ शुरू कर दी. वहीं करणी सेना ने कहा है कि अगर फिल्म रिलीज की गई तो प्रदर्शन बड़े स्तर पर किया जाएगा। साथ ही आपको बता दे कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने इस पर अपनी सफाई पेश की है