World's largest diamond sold 100 million rupees cheap. The world's largest diamond, kept for auction in Geneva, did not sell according to the Expert's expectations. The price of 163 carat diamonds, which was valued at Rs 317 crores, was auctioned for only Rs 214 crores. According to the information, diamond auction was done in Geneva, Switzerland, where it was bought by an unknown person. Let us tell you that this diamond is the most beautiful diamond in the world. The diamond that was carved out of this diamond was 404.20 carats.
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा 100 करोड़ रूपये सस्ता बिक गया । जेनेवा में नीलामी के लिए रखा गया दुनिया का सबसे बड़ा हीरा एक्सपर्ट की उम्मीदों के मुताबिक नहीं बिका। 163 कैरेट के हीरे की कीमत जहां 317 करोड़ रुपए तक आंकी गई थी वह सिर्फ 214 करोड़ रुपए में नीलाम हो गया। जानकारी के मुताबिक स्विटजरलैंड के जेनेवा में हीरे की नीलामी की गई, जहां उसे एक अज्ञात शख्स ने खरीद लिया। आपको बता दें कि ये हीरा दुनिया के सबसे खूबसूरत हीरे के रूप में शुमार है। यह हीरा जिस पत्थर से तराशा गया है वह 404.20 कैरेट का था।