Agra: देवर ने नशीला पदार्थ खिला कर खींची भाभी की अश्लील फोटो, किया ब्लैकमेल । वनइंडिया हिंदी

2017-11-15 13

Agra, Uttar Pradesh, A brother in law crossed the limits of obscenity with his sister-in-law. Brother in law took sister in law during Holi by feeding the addictive substance in the cold drink and then clicked a vulgar picture of her and starts blackmailing. After that the extent came when the victim reached the police to complain, then she was reprimanded. After that, she reached the SP City office where after hearing her the matter was ordered to register the case. Case of Agra Police Station is in Hari Parwat.

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक देवर ने अपनी भाभी के साथ अश्लीलता की हदें पार कर दी। देवर ने भाभी को होली के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्‍लील फोटो खींच ली और फिर फिर ब्‍लैकमेल करने का सिलसिला शुरू कर दिया। उसके बाद हद तो तब हुई जब पीडि़ता शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची तो उसे फटकार कर भगा दिया गया। उसके बाद वो एसपी सिटी कार्यलय पहुंची जहां उसकी बात सुनने के बाद केस दर्ज करने के आदेश दिए गए। मामला आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है

Videos similaires