Forbes की अमीर list में शामिल में हुआ Bihar के Sampada Singh का नाम । वनइंडिया हिंदी

2017-11-14 5

In the rich list of Forbes, a shocking name is included. A man from Bihar has illuminated the name of Bihar throughout the country. Indeed, this person has become richer than billionaire Anil Ambani, which has led to a great deal of discussion now. His name is Sampradha Singh, who has left Anil Ambani in Forbes list. He is the only person in Bihar who has made a place in this list of Forbes. Reliance Industries owner Mukesh Ambani is at the top of Forbes' list.

फॉर्ब्स की अमीर लिस्ट में एक चौकांने वाला नाम शामिल हुआ है। बिहार के एक शख्स ने पूरे देश में बिहार का नाम रोशन कर दिया है। दरअसल, यह शख्स अरबपति अनिल अंबानी से भी अधिक अमीर हो गया है, जिसके चलते अब इसकी खूब चर्चा हो रही है। इनका नाम है संप्रदा सिंह, जिन्होंने फोर्ब्स की लिस्ट में अनिल अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। वह बिहार के ऐसे इकलौते शख्स हैं, जिन्होंने फोर्ब्स की इस लिस्ट में जगह बनाई है। फोर्ब्स की इस लिस्ट में सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी हैं।

Free Traffic Exchange