Children's Day is today On November 14, the country's first Prime Minister is Pandit Jawaharlal Nehru's birthday which is celebrated as Bal Dinan. Nehru had a special attachment to children. He believed that children are the future of the country and in the coming time the country will be in the hands of them. Therefore, his birthday is dedicated to children and on 14th November, the Children's Day is celebrated with great fanfare throughout the country. Let us know about certain things related to Nehru's life on this special occasion.
आज बाल दिवस है । 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है जिसे बाल दिवन के रूप में मनाया जाता है। नेहरू का बच्चों से खास लगाव था। उनका मानना था कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और आने वाले समय में देश इन्हीं के हाथों में होगा। इसलिए उनका जन्मदिन बच्चों को समर्पित है और 14 नवंबर के दिन पूरे देश में बाल दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। तो आइए इस खास मौके पर नेहरू के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जानते है