PM Narendra Modi has arrived in Manila to take part in the 31st ASEAN conference in Manila. Meanwhile, Prime Minister of India Narendra Modi attended the dinner organized by the President of the Philippines, Rodrigo Dortate. Meanwhile, PM Narendra Modi also met with US President Donald Trump. Let me tell you that this is the third meeting of PM Narendra Modi and US President Donald Trump in 5 months. In this meeting both the chiefs also spoke informally. At the same time, Modi said that this relationship is very old between the two countries.
पीएम नरेंद्र मोदी फिलीपींस के मनीला में 31वें आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए है। इसी दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते द्वारा आयोजित डिनर में शिरकत की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की । आपको बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डनॉल्ड ट्रंप की ये 5 महीने में तीसरी मुलाकात है। इस मुलाकात में दोनों प्रमुखों ने अनौपचारिक रूप से बातचीत भी की । और साथ ही मोदी ने कहा कि ये रिश्ता दोनों देशों के बीच बहुत पुराना है ।