डॉक्टर साहब के इस विडियो में आप का स्वागत है , आज जो बात हम करने जा रहे हैं उसे सुन कर आप दातों तले ऊँगली चवा लेंगे , जी हाँ , दोस्तों . आज हम बात करने वाले हैं विश्व के सबसे घातक और जानलेवा रोग जिसने न जाने कितनो की जिंदगी ली, और जब तक आप इस विडियो को देखेंगे , जाने कितने और मासूम मौत के मुह में समां चुके होंगे , जी हाँ आप ने सही समझा , आज हम बात करेंगे कैंसर के वारे में , दोस्तों cancer क्या है , कैसे होता है ,और क्या इसे रोका जा सकता है ?? आइये जानते हैं , इन्ही कुछ सवालों का जवाब, आप के अपने डॉक्टर साहब के साथ,
आप को ये जान कर आश्चर्य होगा की, पुरे विश्व में महामारी की तरह पैर पसार रहा रोग, कैंसर , कोई रोग नहीं , महज एक organised और colonized बिज़नस है , जिसके बारे में अंदाज़ा
लगाना न केवल असंभव है बल्कि आश्र्यजनक भी है .
कैंसर और कुछ नहीं बस एक झूठ है जिसे ये मॉडर्न दुनिया बिज़नस बनाये बैठी है .
क्या आप को पता है, की G Edward Griffin के द्वारा रचित पुस्तक ; world without cancer को बहुत से देशों में ban कर दिया गया है., जिसमे कैंसर के इलाज़ और रोकथाम के बारे में विस्तृति जानकारी दी गई है .
आपको ये जानकर आचार्य होगा की , कैंसर नामक बीमारी कोई बीमारी है ही नहीं बल्कि ये एक विटामीन की कमी है , मुझे पता है आप मेरा यकीन नहीं करेंगे ,लेकिन यकीन
मानिये , cancer रोग नहीं बस विटामीन B saventeen की कमी की वजह से होने वाली एक ऐसी समस्या है , जिसमे आपके शरीर में मौजूद सेल्स की बढ़ोतरी में असामान्य
वृद्धि होने लगती है जो आगे जा कर रोग का रूप ले लेता है.
तो क्यूँ न हम ,
महँगी दवाइयां जिसके घातक side effects होते हैं ,
chemotheraphy,
surgery,
इत्यादि से बचे , और वो भी ऐसी बीमारी के लिए ,जो बीमारी तो है ही नहीं , बस विटामीन की कमी या Vitamine deficiency है,
विडियो को आगे बढ़ाते हुए मैं आप को एक बीमारी के बारे में बताती हूँ जो कैंसर की ही तरह जानलेवा और घातक थी ,जबतक की ये पता न लगा लिया गया
की ये कोई बीमारी नहीं बल्कि विटामीन की ही कमी है ,
आप में से कुछ लोगों में स्कर्वी का नाम सुना होगा,
पुराने समय में इस स्कर्वी नामक बीमारी की वजह से हजारों नाविकों और नागरिकों ने अपनी जान गवाएँ.
और वहीँ कुछ लोगों ने इलाज़ के नाम पर जम के पैसे कमायें , बाद में जा कर ये पता चला की , स्कर्वी नामक बीमारी दरअसल विटामीन C की कमी से होती है .
आज के दौर में ये बात सुन कर भले ही आप को हसी आये ,परन्तु किसी जमाने में स्कर्वी , कैंसर जितना ही घातक और जानलेवा बीमारी थी, आज की दौर में कैंसर भी कुछ ऐसा ही है .
लाखों लोग अपनी जान गवा रहे हैं, और कुछ लोग समाज और इंसानियत के ठेकेदारी के नाम पर जम कर पैसे कम रहे हैं.
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से कैंसर नामक बिज़नेस industry में काफी उछाल आना शुरू हो गया जो समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है.
तो दोस्तों मोटे तौर पैर देखा जाये तो कैंसर के नाम पर हमें ,
लम्बा इंतज़ार
मेहेंगी दवाइयां और क्स्तप्रध surgery से बचना चहिये ,खास कर उस बीमारी के लिए जिसका इलाज़ सालों पहले खोजा जा चूका है.
इलाज़ से बचाव बेहतर के तर्ज़ पर मैं आप को कुछ ऐसी बातें बताने वाली हूँ जिसे जानकर आपको आचार्य तो होगा ही साथ ही ख़ुशी भी होगी .
कैंसर क्या है ?
वैसे लोग जिन्हें कैंसर हो या होने की आशंका हो वो सबसे पहले ये जान लें की कैंसर का इलाज़ संभव है.
घबराये नहीं , बल्कि स्तिथि का सामना करें और साथ ही ये जांचें की क्या आपको सच में कैंसर ही है .
क्या आप ने आज कल किसी को स्कर्वी से मरते सुना है ??
ठीक उसी तरह कैंसर भी विटामिन seventeen की कमी है न की कोई रोग .
महज १५ से २० खुबानी या appricot के बीज नियमित तौर से खाना ही कैंसर के रोकथाम के लिए काफी हैं
साथ ही अंकुरित गेहूं और चना भी खा सकते हैं.
अंकुरित गेहूँ liquid oxygen का सबसे बड़ा श्रोत होता है जिसे laetrille के नाम से जाना जाता है.
ये laetrille सेब के बीजों में भी पाया जाता है जो विटामिन B seventeen का extracted रूप होता है ,
मेडिकल साइंस में इसे amygdalin के नाम से जाना जाता है .
एक सोची समझी निति के तहत अमेरिका ने कानून बना कर laetrille के production पर रोक लगा दी है ,
अब ये दवाई मेक्सिको में बनती है और smuggle हो कर गैर कानूनी तरीके से अमेरिका लाई जा रही है .
Doctor horald W. Manner की पुस्तक Death of cancer में ये दावा किया गया है की, laetrille से कैंसर के इलाज़ में ९० प्रतिशत से ज्यादा सफलता
मिल सकती है.
आइये अब जानते हैं की कैंसर के रोकथाम में सहायक vitamin B seventeen या amygdalin कैसे खाद्य पदार्थों में पी जाती है.
१.
सेब के बीज, आडू या peach,नाशपाती या pear,आलुभुखारा या dry plum.
२.
फलियाँ या beans,अनाज या grains, अंकुरित अनाज ,लिमा ,मटर .
३.
Bitter almond,indian almond,
४
mulberries जैसे, बblue berry या जामुन, raqsberry, और strawberry.
५
सेसम के बीज, शनि या linen के बीज,oats,barley ya जौ , brown rice ,linseed या अल्सी
इनके साथ कद्दू या pumpkin के बीज में भी विटामिन बी seventeen प्रचुर मात्रा में पाई जाती हैं .
तो दोस्तों ये थीं कैंसर से जुडी कुछ चौकाने वाली बातें.
अगर आप के मन में भी स्वस्त्य सम्बंधित कोई समस्या है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल लिखें और हमारे एक्सपर्ट आप के सवाल का जवाब देंगे.