Jawaharlal Nehru University;s Four students made Biryani in the college campus. This Biryani proved to be something costly for the students. On four students, the institute has imposed a fine on citing the violation of the rules. It is being told that these four students were making Biryani near JNU Administration Block. Four students have been fined between Rs. 6,000 and Rs. 10,000. Not only this, the university administration has given them ten days to repay the fines, and said that if they do not pay the fine then they will be strictly prosecuted.
जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के चार छात्रों ने कॉलेज कैंपस में बिरयानी बनाई । ये बिरयानी बनाना छात्रों को कुछ महंगा साबित हो गया। चारों छात्रों पर संस्थान ने नियमों का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए जुर्माना लगाया है. बताया जा रहा है कि जेएनयू के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के पास ये चारों छात्र बिरयानी बना रहे थे. चार छात्रों पर 6,000 रूपए और 10,000 रुपये के बीच जुर्माना लगाया गया है. यही नहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जुर्माना चुकाने के लिए उन्हें 10 दिन का समय दिया है साथ ही कहा है कि यदि वे जुर्माना नहीं भरते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी.