How to buy second hand mobile phones (Hindi)

2017-11-09 7

जब भी हम Pre owened यानी Second Hand फोन खरीदने जाते हैं तो ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देते, ज्‍यादा से ज्‍यादा फोन की कीमत क्‍या है या फिर बाहर से वो कैसा दिख रहा है इतना ही ध्‍यान देते हैं। लेकिन सेकेंड हैंड फोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है फिर भले ही आप कितने भी रुपए उस पर क्‍यों न खर्च कर रहे हों, आज के वीडियो में हम आपको ऐसी ही जरूरी बातें बता रहे हैं जो सेकेंड हैंड फोन लेने से पहले ध्‍यान में रखनी चाहिए।