Twitter पर 280 शब्दों में कर सकेंगें tweet, बढ़ गई शब्द सीमा । वनइंडिया हिंदी

2017-11-08 1

There is good news for people using Twitter, now you can tweet in 280 words. Before this, the number of words on Twitter was 140. Twitter Product Head said in the matter, "We tested more than 140 words in the month of September so that Twitter users can easily express their point. Looking at all the data, we are very excited to say that we have achieved our goal. "

ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों लोगों के लिए खुशखबरी है, अब आप 280 शब्दों में ट्वीट कर सकेंगे। इससे पहले ट्विटर पर शब्दों की संख्या 140 थी। ट्विटर प्रोडक्ट हैड ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, ''हमने सितंबर के महीने में 140 शब्दों से ज्यादा का टेस्ट किया ताकि ट्विटर यूजर्स अपने बात तो आसानी से व्यक्त कर सकें। सभी आंकड़ों को देखते हुए, हम ये बताने में काफी उत्साहित हैं कि हमने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है।''