Expressing concern over the rising pollution in Delhi, the Delhi High Court has asked the Punjab, Haryana, Delhi and Rajasthan to provide information about the steps taken against the burning of pollution in the fields. At the same time, the High Court has also said that burning of pollen in the fields may be the biggest reason for smuggling in Delhi but there are many other reasons for this problem. Due to which the Delhi High Court has taken this big decision that parking fees will be increased four times
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान से खेतों में पराली जलाने के खिलाफ उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने ये भी कहा है कि खेतों में पराली जलाना भले ही दिल्ली में फैले स्मॉग की सबसे बड़ी वजह दिखाई दे रही हो लेकिन इस समस्या के और भी कई कारण हैं। जिसके चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने ये बड़ा फैसला लिया है कि पार्किंग की फीस को चार गुना बढ़ा दिया जाएगा