Pollution levels in Delhi-NCR are increasing day by day. Due to heavy smog the condition of air lock can arise. A few days ago, the Meteorological Department had also issued a warning saying that on November 7, smug could be more than the rest of the day. Responsible air of this condition is slow moving, due to which polluted particles are not able to flow into the atmosphere. Smug's bed has been torn off as soon as the riots in Delhi-NCR begin. Due to this smell to Delhiites, not only is there trouble in breathing, but visibility has also reduced considerably.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। भारी स्मॉग के कारण एयर लॉक की स्थिति पैदा हो सकती है। कुछ दिन पहले मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि 7 नवंबर के दिन स्मॉग बाकी दिनों से ज्यादा हो सकता है। इस स्थिति की जिम्मेदार हवा का धीमी गति से चलना है जिसके कारण प्रदूषित कण वातावरण में प्रवाह नहीं कर पा रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में ठंग शुरू होते ही स्मॉग की चादर बिछ गई है। दिल्लीवालों को इस स्मॉग के कारण न केवल सांस लेने में परेशानी हो रही है, बल्कि विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है।