Paradise Papers: Jayant Sinha, British Queen Elizabeth II, RK Sinha invest in Tax haven।वनइंडिया

2017-11-06 18

Paradise Papers has now come to light that the British Queen Elizabeth II has invested in tax haven companies abroad. From this, it has also come to know that the business relations between US Commerce Minister Wilbur Ross and the company of Russian President Vladimir Putin are in business relations. At the same time, fund raiser for Canadian Prime Minister Justin Trudeau and senior adviser Stephen Braffman, along with former Senator Leo Kolber, has invested about $ 60 million in tax havens abroad.

पनामा पेपर्स लीक मामले के बाद अब पैराडाइज पेपर्स से खलासा हुआ है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने विदेशों में टैक्स हैवन कंपनियों में निवेश किया है. इससे ये भी पता चला है कि अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबियों से जुड़ी कंपनी के साथ कारोबारी संबंध हैं. वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू के लिए कोष जुटाने वाले और वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन ब्रॉन्फमैन ने पूर्व सीनेटर लियो कोल्बर के साथ मिलकर विदेशों में टैक्स हैवन में करीब 6 करोड़ डॉलर का निवेश कर रखा है.