New York: Husband was in the army. He felt that his wife would be proud that her husband was deployed on the border for country service, but no, the wife was immersed in the house. When the husband was informed about this, he was surprised. Now he has accused of betraying his wife. He alleged that his wife has spent the night with 60 different people. The matter is now in court because his wife is pregnant and the army advocate seeks information about who is the father of the child.
पति फौज में था। उसे लगता था कि उसकी पत्नी को गर्व होगा कि उसका पति देश सेवा के लिए सीमा पर तैनात है लेकिन नहीं, पत्नी घर पर अैय्याशी में डूबी थी। पति को जब इस बात की खबर हुई तो वो हैरान हो गया। अब उसने पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अब तक 60 अलग-अलग लोगों के साथ रातें बिता चुकी है। मामला अब कोर्ट में है क्योंकि उसकी पत्नी गर्भवती है और फौजी के वकील इस बात की जानकारी चाहते हैं कि बच्चा के बाप कौन है।