Paradise Papers: मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा समेत अमिताभ बच्चन भी फंसे । वनइंडिया हिंदी

2017-11-06 542

Modi Government is going to celebrate Anti Black Money Day,but before two days there has been such a disclosure in which many Indians have names. It has been informed about foreign companies and 19 tax haven countries. These documents include names of Indians as well. This set of 1.34 million documents has been named 'Paradise Papers'. This disclosure has happened 18 months after the disclosure of Panama Papers. There are a total of 180 countries in this list. There are 714 Indian names in these documents.


मोदी सरकार द्वारा एंटी ब्लैक मनी डे मनाए जाने से दो दिन पहले ही एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिसमें बहुत से भारतीयों के नाम हैं। इसके जरिए विदेशी कंपनियों और 19 टैक्स हैवेन देशों के बारे में बताया गया है। इन दस्तावेजों में भारतीयों के भी नाम शामिल हैं। 1.34 करोड़ दस्तावेजों के इस सेट को 'पैराडाइज पेपर्स' नाम दिया गया है। यह खुलासा पनामा पेपर्स के खुलासे के 18 महीनों बाद हुआ है। इस लिस्ट में कुल 180 देशों के नाम हैं। इन दस्तावेजों में कुल 714 भारतीय के नाम हैं।

Videos similaires