An embarrassing incident has happened with India's badminton Player PV Sindhu. PV Sindhu tweeted on her Twitter account. PV Sindhu said that I am sad to say, but when I came to Mumbai today, experience in my 6E 608 flight was very bad, Sindhu asked the airlines to interrogate Air Hostess Ashima in this case. SHe wrote, 'Please take the information of this matter from Ashima. After this tweet of PV Sindhu, there has been a rumor on social media
भारत की आन-बान और शान पीवी सिंधु के साथ एक शर्मनाक घटना घटी है। पीवी सिंधू ने ये बात टिव्टर पर ट्वीट करके कही । पीवी सिंधू ने कहा कि मुझे कहते हुए दुख हो रहा है लेकिन आज मुबई आते वक्त मेरा 6E 608 फ्लाइट में अनुभव बहुत खराब रहा, सिंधु ने एयरलाइंस से इस मामले में एयर होस्टेस आशिमा से पूछताछ करने को कहा है। उन्होंने लिखा, 'प्लीज इस मामले की जानकारी आप आशिमा से ले सकते हैं। पीवी सिंधू के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया है