BJP को जीत दिलाने वाला Prashant Kishore कर रहा है Gujarat में Rahul Gandhi की मदद । वनइंडिया हिंदी

2017-11-04 258

Congress vice-president Rahul Gandhi's turnout during the Gujarat election campaign has shocked everyone. Well-considered Rahul Gandhi has adopted aggressive approach to Gujarat's election tour. For the past some time Rahul Gandhi's twitter has also changed. Recently, people had asked Rahul Gandhi who was handling your Twitter. The answer was given by Rahul Gandhi by putting a funny video. Let us say that whose hands are behind this new style of Rahul Gandhi?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान बदले अंदाज से सभी चौंक गए है। कूल समझे जाने वाले राहुल गांधी गुजरात के चुनावी दौरे पर आक्रमक रुख अपनाए हुए हैं। पिछले कुछ समय से राहुल गांधी के ट्विटर का भी अंदाज बदला है। हाल ही में लोगों ने राहुल गांधी से पूछा था कि आपका ट्विटर कौन हैंडल कर रहा है। जिसका जबाव राहुल गांधी ने एक मजेदार वी़डियो डालकर दिया था। आईए हम बताते है कि राहुल गांधी के इस नए अंदाज के पीछे किसका हाथ हैं।