Gujarat Assembly Elections: Rahul Gandhi ने Restaurant में किया Dinner, खाईं खिचड़ी । वनइंडिया हिंदी

2017-11-03 153

Congress vice-president Rahul Gandhi is in Gujarat on a three-day visit these days. Rahul Gandhi addressed a public meeting in Vapi on the second day of the Navasaran Yatra. After this he reached his meal with a team of local leaders at a local restaurant. At the same time the people started capturing his photos and videos. Some people also took selfie with Rahul Gandhi. Rahul Gandhi was in blue t-shirt and jeans. Rahul Gandhi ate Gujarati khichadi, Sambhara, Desi salad, Kadhi, Save tomato and eggplant in Giriraj Restaurant. During this, Rahul Gandhi met the people eating in the hotel.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों तीन दिन के दौरे पर गुजरात में हैं। नवसर्जन यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने वापी में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वे अपने सहयोगी नेताओं के साथ एक लोकल रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे । वहीं मौजूद लोग उनकी फोटो और वीडियो बनाने लगे। कुछ लोगों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी ली। राहुल गांधी नीली टी शर्ट और जींस में थे। राहुल गांधी ने गिरिराज भोजनालय में गुजराती खिचड़ी, संभारा यानी देसी सलाद, कढ़ी, सेव टमाटर और बैंगन का भरता खाया। इस दौरान राहुल गांधी होटल में खाना खा रहे लोगों से मिले।