माता के दर्शन करने जा रहे भक्तों ने देखा विशालकाय अजगर. सैकड़ों श्रद्धालु उस समय हैरान रह गए जब जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर उन्होंने एक भयंकर अजगर को एक जालीनुमा खंभे से लिपटा देखा. कई भक्तों ने मोबाइल से इसका वीडियो भी बना डाला. इस वीडियो को वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टेशन पर तकरीबन 15 फीट लंबा अजगर खंभे से लिपटा पड़ा है. दिखने में यह काफी मोटा लग रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग को दी. बाद में वन विभाग की टीम ने इस अजगर को पकड़ा और फिर इसे घने जंगलों में ले जाकर छोड़ा.
कुछ लोगों का कहना है कि यह एनाकोंडा है. सच में ऐसा नहीं है. एनाकोंडा अमूमन दक्षिण अमेरिका में ही पाया जाता है.