India vs New Zealand 1st T20: DMRC changes time of metro trains for cricket lovers

2017-11-01 21

The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) will be running extra trips on the night of November 1 beyond the normal timing of last passenger services to facilitate the spectators of the T20 Cricket Match which is being played at Feroz Shah Kotla Stadium, a spokesperson of the DMRC said. He said that spectators might use the Metro for commuting to their destination after the match is over around 11 pm. He discussed about the various lines and the expected crowd on them. Just to facilitate spectators at these stations, trains will be running beyond normal hours.

आज भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज़ का पहला मैच दिल्ली में होने जा रहा है. इस मैच को लेकर दिल्लीवासी काफी उत्साहित है. बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचेंगे. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है मेट्रो की टाइमिंग. डीएमआरसी ने केवल आज लोगों के सहूलियत के लिए मेट्रो के समय में परिवर्तन किया है. आज मैच देखकर आने के बाद अगर आप भी मेट्रो से लौटने वाले हैं तो यह ख़ास ख़बर आपके लिए ही है. जानें क्या होगा क्रिकेट प्रेमियों के लिए अलग -अगल लाइन पर आख़िरी मेट्रो का समय. देखें यह वीडियो.