Today on the 33rd death anniversary of Sonia Gandhi we are going to reveal the story of a mother in law and daughter in law. Yes we are talking about the relationship between Indira Gandhi and Sonia Gandhi. Once while giving an interview, Sonia revealed that for the very time when she met Indira Gandhi, her behavior towards her was so kind and genuine that she didn't found herself an outsider. Know what else Sonia has disclosed about her mother in Law.
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि के 33 वें साल के दिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें. इन बातों में उनकी निजी ज़िंदगी पर भी कई बातें खुली है. इसका खुलासा खुद सोनिया गाँधी ने किया है. जानिये कैसे रहे है इंदिरा और सोनिया गाँधी के रिश्ते. कैसी रही इन दोनों की पहली मुलाकात और भी बहुत कुछ जो शायद आप इंदिरा गाँधी के बारे में नहीं जानते हैं. जानने के लिए देखें यह वीडियो.