Himachal Assembly Elections 2017: PM Modi-Amit Shah-CM Yogi की तिकड़ी दिलाएगी जीत । वनइंडिया हिंदी

2017-10-28 127

Himachal the BJP's Naiya Modi Shah Yogi will cross the trio. That's the party's policy. For this reason the leaders of the state have gone on the margins in the election campaign. Neither this time Shanta Kumar has a challenge or a threat to Dhumal. This work of the party will work well, it will tell the time to come. But in addition to the trio of Modi Shah and Yogi, Dhumal Khemya with the threat of Central Health Minister Jagat Prakash Nadda is restless these days.

हिमाचल में भाजपा की नैया मोदी शाह योगी कि तिकड़ी ही पार लगायेगी। यही पार्टी की नीति है। इसी वजह से प्रदेश के नेता चुनाव प्रचार में हाशिये पर चले गये हैं। न तो इस बार शांता कुमार की वह ललकार है, न ही धूमल की धमक। पार्टी का यह प्रयोग कितना कारगर बैठता है, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। लेकिन मोदी शाह व योगी की तिकड़ी के अलावा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की धमक से धूमल खेमा इन दिनों बेचैन है।