Gujarat Election: Sagar Savaliya, Man behind the of "Vikas Pagal Ho Gya Hain" slogan |वनइंडिया हिंदी

2017-10-28 69

The way Rahul Gandhi attacked the Modi government just before the BJP's election campaining in Gujarat, he established an attractive image of himself among the people. Rahul Gandhi fiercely attacked the Modi government on all rally, but the most popular among all those people was 'Vikas Paagal Ho Gaya hain' slogan. In this video we will tell u about the Man behind the of "Vikas Pagal Ho Gya Hain" slogan. Watch this video for more details.

बीजेपी के प्रमुख चुनावी मुद्दे 'विकास' की मनोरंजक तरीके से पैरोडी बनाकर सवाल करने वाले कैम्पेन 'विकास गांडो थयो छे' (विकास पागल हो गया है) के पीछे पटेल समुदाय के युवक अहमदाबाद के सागर सवालिया का हाथ था। यह कैम्पेन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और विपक्षी पार्टियों ने भी इसका इस्तेमाल भी किया। सागर , हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के आईटी सेल को लीड करते हैं और वो सिविल इंजिनियरिंग के स्टूडेंट । उन्होंने ही सबसे पहले 24 अगस्त को फेसबुक पर विकास गांडो थयो छे' यानी की विकास पागल हो गया है पोस्ट किया था । पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |