Gujarat Assembly Elections 2017:आखिर Hardik Patel कैसे बन गए Gujarat Election में बड़े नेता।वनइंडिया

2017-10-28 113

In July, no one in Gujarat knew who Hardik Patel was, but within two months Hardik Patel made a stir in Gujarat and today Gujarat Assembly elections are going around Hardik Patel. It is shocking to everybody, even the Congress and the BJP. What happened that a 22-year-old young man did not come across the country? In today's date, there are no qualifications for contesting due to hard working age. A bigger example of making such a big political or social standing at a young age less than 25 years can not be seen far away.

जुलाई, 2015 तक गुजरात में कोई नहीं जानता था कि हार्दिक पटेल कौन है लेकिन दो महीने के भीतर हार्दिक पटेल ने गुजरात में हलचल मचा दी और आज गुजरात का विधानसभा चुनाव हार्दिक पटेल के इर्द गिर्द घूम रहा है। ये हर किसी को हैरान कर देने वाला है, कांग्रेस और बीजेपी को भी। ऐसा क्या हुआ कि 22 साल का एक नौजवान गुजरात ही नहीं देशभर में छा गया। आज की तारीख में हार्दिक कम उम्र होने की वजह से चुनाव लड़ने की पात्रता भी नहीं रखते हैं। 25 साल से कम उम्र में इतना बड़ा राजनीतिक या सामाजिक कद बना लेने का इससे बड़ा उदाहरण दूर दूर तक नजर नहीं आता।