BJP and the Shiv Sena alliance are once again on the verge of breaking. Following the continuous sarcasm of Shiv Sena, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis has accused the partner Shiv Sena of adopting a double attitude. On Friday, he said on three different occasions that Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray should decide if he wants to continue the alliance or not. Shiv Sena's attitude is not good for the people of Maharashtra. They oppose all our decisions. They can suggest us, but can not behave like a opposition party continuously. The public is watching all. He will not accept them
भाजपा और शिव सेना गठबंधन एक बार फिर टूट के कगार पर है। शिवसेना के लगातार कटाक्षों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सहयोगी शिव सेना पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को वह तीन अलग-अलग मौकों पर बोले कि शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे को तय करना चाहिए कि वे गठबंधन जारी रखना चाहते हैं या नहीं। शिव सेना का रवैया महाराष्ट्र के लोगों के लिए अच्छा नहीं है। वो हमारे सभी फैसलों का विरोध करते हैं। वे हमें सुझाव दे सकते हैं, पर लगातार एक विपक्षी पार्टी की तरह बर्ताव नहीं कर सकते। जनता सब देख रही है। वो उन्हें स्वीकार नहीं करेगी