India vs New Zealand 3rd ODI: Indian players spent time in gym and playing billiards वनइंडिया हिंदी

2017-10-28 89

Team India and New Zealand is all set to play the 3rd ODI match of the series. But before playing cricket on the ground team India was found playing many other games including billiards in their free time. Along with this players also spent enough time in the gym. Who are those players and how they spent their time playing games and working hard in the gym is amazing and you should not miss those pictures of players. In this video you can look at those pictures.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के निर्णायक मैच के लिए दोनों टीमें खास तैयारी के साथ कानपुर पहुंच चुकी हैं। गौरतलब है कि सरीजी का पहला मैच कीवी टीम ने 6 विकेट से जीता था जवाब में भारत ने पुणे में खेला गया दूसरा मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। इसी बीच टीम इंडिया कानपुर में रहते हुए कुछ ख़ास खेल खेलती नज़र आई. दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बिलियर्ड्स पर हाथ आजमाया, इसके साथ ही खिलाड़ियों ने जिम में जमकर पसीना बहाया.