There is good news for Whatsapp Apps users. For millions of users worldwide, the Whatsapp app has come with the feature that we were all eagerly waiting for. Now users will be able to get their sent messages back. This feature, named Recall, will soon be made available to all users. With the help of Recall feature, users can delete messages sent to anyone. The message will also have the option of deleting the phone from the other.
वॉट्स एप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। दुनियाभर में अपने करोड़ों यूजर्स के लिए वॉट्स एप वो फीचर ले कर आया है जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब यूजर अपने भेजे हुए मैसेज वापस ले पाएंगे। रिकॉल नाम का ये फीचर जल्द ही सभी यूजर को उपलब्ध करा दिया जाएगा। रिकॉल फीचर की मदद से यूजर्स किसी के भी पास भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते है। मैसेज को दूसरे के फोन से भी डिलीट करने का ऑप्शन होगा।