Renowned journalist Vinod Verma while talking to media accepted that he have the $ex video of Chhattisgarh's minister Rajesh Munat. Along with this Verma said that conspiracy has done against him. He do only have a pendrive but police is claiming to recover 500 CD's.He was arrested at 3.30 am on Friday from his home in Ghaziabad, Uttar Pradesh on charges of extortion. Police also seized around 300 CDs and a pen drive from his home. Vinod Verma is a freelance journalist, was Digital Editor at Amar Ujala and also worked with the BBC.
पत्रकार विनोद वर्मा ने छत्तीसगढ़ के मंत्री के सेक्स वीडियो होने की बात कबूली है. वर्मा का कहना है कि उनके पास मज़ह एक पेनड्राइव है लेकिन उन्हें फंसाया जा रहा है. के अनुसार वर्मा को हिरासत में लेने के लिए छत्तीसगढ़ से पुलिस की टीम आई थी। विनोद वर्मा ने छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत को लेकर कई बड़ी बातें कही है. उन्हें आज सुबह 4 बजे हिरासत में लिया गया और बीते कई घंटों से पूछताछ की जा रही है। विनोद वर्मा को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। उन पर धारा 385 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है।