Patna Pirates entered final by beating Bengal Warriors 47-44 in the qualifier 2 of Pro Kabaddi League Season 5. Third times Patna Pirates cruised to final of PKL. Pardeep Narwal was the star of the show once again and scored 23 raid points. Patna Pirates defence had a solid game at the back and scored 10 tackle points. For Bengal Warriors, Maninder Singh scored 17 points but didn’t get enough support from his defenders as they scored just six tackle points. Bengal Warriors scored more raid points than Patna but were let down by their defenders. Patna Pirates will play Gujarat Fortunegiants in the final on October 28 in Chennai.
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में क्वालीफायर-2 में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को मात दे दी | पटना ने कप्तान प्रदीप नरवाल के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से बंगाल को 47-44 से मात दी और तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली| । फाइनल में पटना का सामना लीग की नई टीम गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स से होगा जिसने पहले क्वालीफायर में बंगाल को ही हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया था। इस सीजन में नए आयाम स्थापित करने वाले प्रदीप ने 23 अंक जुटाए। उन्होंने अकेले अपने दम पर बंगाल को पूरे मैच में दबा कर रखा। शुरुआत से ही पीछे चल रही बंगाल ने हालांकि अंतिम पांच मिनट में अच्छी वापसी की लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सकी। बंगाल की टीम शुरू से ही पटना के दबाव में दिखी।