Election Commission has announced the date of election in the Gujarat Assembly Elections 2017 Between the long wait and opposition allegations.. Even though the Opinion Poll is showing a clear victory of BJP in Gujarat, the BJP's return to power is not so easy. BJP is also convinced that due to lack of face of Narendra Modi as Chief Minister, Like this time it is not easy. Gujarat Assembly Elections- What are the obstacles to the BJP's victory in 2017, we tell you
लंबे इंतजार और विपक्ष के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने Gujarat assembly elections 2017 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। भले ही ओपिनियन पोल में गुजरात में बीजेपी की साफ जीत दिखाई जा रही हो लेकिन सत्ता में बीजेपी की वापसी इतनी आसान नहीं है।बीजेपी भी ये मानकर चल रही है कि मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का चेहरा ना होने की वजह से उसकी राह पहले की तरह इस बार आसान नही हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव- 2017 में बीजेपी की जीत की राह में कौन-कौन से रोड़ा हैं, हम आपको बताते हैं।