नई दिल्ली। अयोध्या में दीपावली कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम नेत्री नाजनीन अंसारी द्वारा भगवान श्रीराम की आरती उतारे जाने के बाद अच्छा खासा बवाल हो गया था। देवबंदी उलेमाओं ने इस पर अपनी राय जाहिर करते हुए नाजनीन को इस्लाम विरोधी बताया था। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद संभल में एक कार्यक्रम के दौरान आरती करते नजर आ रहे है। इस कार्यक्रम में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव भी सलमान खुर्शीद के साथ स्टैज पर नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर सवाल किया जा रहा है कि क्या सलमान खुर्शीद को लेकर भी देवबंदी उलेमा अपनी राय जाहिर करेंगे या फिर कोई फतवा जारी होगा।