Team India won the 2nd match against New Zealand. As team India won the match but it all happened because of the efforts of entire team. In this Dhoni played a vital role as he all the time guided Kohli and team. One more time Dhoni's voice was recorded in the stump mic in which Dhoni was found shouting "Cheeku, aisa kar 2-3 fielders ko idhar bhej de". What else he guided to the players is more interesting. Know in this video.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. यह जीत टीम इंडिया के लिए बेहद ख़ास है क्योंकि इस जीत के साथ टीम ने इस सीरीज में न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही इस मैच में यूँ तो कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हर बार की तरह एक बार फिर से टीम को लीड किया और सलाह देते हुए साथी खिलाड़ियों को टिप्स दिए. इस दौरान धोनी ने कप्तान कोहली को भी कुछ ख़ास सलाह दी जो कि स्टंप पर लगी माईक में रिकॉर्ड हो गई. क्या थी वो सलाह जानें इस वीडियो में.