Gujarat में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में होगा मतदान, नतीजे 18 दिसंबर को। वनइंडिया हिंदी

2017-10-25 147

Election dates have been announced in Gujarat. There will be elections in two phases. In the first round, on 9th December in 89 seats and in the second round 93 seats will be held on December 14. The results will come on December 18. The results of the Himachal Pradesh elections are coming on the same day. In Gujarat, elections are to be held in 182 seats. Video recording of all major election rallies will be done. Each candidate can spend 28 lakh rupees. Every candidate has to open a separate bank account.

गुजरात में चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है. दो चरणों में चुनाव होंगे.पहले दौर में 89 सीटों पर 9 दिसंबर को और दूसरे दौर में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा. नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे. इसी दिन हिमाचल प्रदेश चुनाव के भी नतीजे आ रहे हैं. गुजरात में 182 सीटों पर चुनाव होना है. सभी बड़ी चुनावी रैलियों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. प्रत्येक प्रत्याशी 28 लाख रुपये खर्च कर सकता है. हर उम्मीदवार को एक अलग बैंक अकाउंट खोलना होगा.

Free Traffic Exchange

Videos similaires