Rahul Gandhi से मिले थे Hardik Patel, Watch CCTV Footage of secret meeting । वनइंडिया हिंदी

2017-10-25 1,111

Hardik Patel is consistently denying that he did not meet Rahul Gandhi. The day before, a CCTV footage was viral out of the hotel, which Hardik had dismissed and had said that when he met Rahul Gandhi, the whole world would know. However, another CCTV footage of the hotel lobby has surfaced, in which Hardik Patel and Rahul Gandhi are seen going inside the same room. After a meeting of about one hour late night, Hardik has been walking out of the room.

हार्दिक पटेल लगातार इस बात से इनकार कर रहे हैं कि वह राहुल गांधी से नहीं मिले. एक दिन पहले होटल उमेद के बाहर का एक सीसीटीवी फुटेस वायरल हुआ था, जिसे हार्दिक ने खारिज कर दिया था और कहा था कि जब वह राहुल गांधी से मिलेंगे तो पूरी दुनिया को पता चल जाएगा. हालांकि अब होटल की लॉबी का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हार्दिक पटेल और राहुल गांधी एक ही कमरे के अंदर जाते दिख रहे हैं. करीब एक घंटे की बैठक के बाद देर रात हार्दिक कमरे से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.