Madhya Pradesh: पेट दर्द से खुला राज, दीदी का देवर महीनों से कर रहा था 'गंदा काम' । वनइंडिया हिंदी

2017-10-25 771

Madhya Pradesh, a 15-year-old girl raped her by her sister's husband. During this, the accused also made her adult video, which continued to sexual abuse for months after threatening to make it viral. The matter came to light when the victim went to the doctor taking the complaint of abdominal pain and it was found in the investigation that she is pregnant. After this the matter was taken to the police station and the police filed a lawsuit.

मध्‍य प्रदेश में 15 साल की एक नाबालिग लड़की से उसी की बहन के देवर ने बलात्‍कार किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्‍लील वीडियो भी बना ली जिसे वायरल करने की धमकी देकर वो लगातार उसका महीनों तक यौन शोषण करता रहा। मामला तब सामने आया जब पीडि़ता पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्‍टर के पास गई और जांच में पता चला की वो प्रेग्‍नेंट है। इसके बाद मामले को थाने ले जाया गया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।