The IndiGo aircraft operating flight 6E-468 had begun the takeoff roll around 5.30pm, when a dog strayed on to the runway and hit the speeding aircraft. An IndiGo spokesperson said, "All passengers were deplaned."
गोवा से मुंबई जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट की उड़ान को एक कुत्ते ने रोक दिया। दरअसल, जब गोवा एयरपोर्ट से इंडिगो का यह विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था उसी वक्त एयरक्राफ्ट के सामने एक कुत्ता आ गया। इसके बाद पायलट ने ब्रेक लगा दिया और फिर प्लेन को वापस पार्किंग एरिया में ले जाया गया