Reliance Jio attracted users with its free and unlimited plan, but now slowly the burden of jio users has started increasing. Various changes have been made in the recharge plans of JIO Users After these changes, Jio has shut down its cheapest recharge
रिलायंस जियो ने अपने फ्री और अनलिमिटेड प्लान के साथ यूजर्स को आकर्षित कर लिया, लेकिन अब धीरे-धीरे जियो यूजर्स पर बोझ बढ़ने लगा है। जियो यूजर्स के रिचार्ज प्लान्स में कई बदलाव किए गए हैं। इन बदलाव के बाद जियो ने अपना सबसे सस्ता रिचार्ज भी बंद कर दिया है।