Farmers dead in documents when they denied to give bribe in Balrampur

2017-10-16 29

Farmers dead in documents when they denied to give bribe in Balrampur

यूपी के बलरामपुर में एक गांव ऐसा है जहां कर्जमाफी में रिश्वत ना देने पर किसानों को मार दिया जाता है। चौंकिये नहीं कागजों में उन्हें मृत दिखाया गया। इलाके के लेखपाल गोमती प्रसाद का ये काला कारनामा उजागर हुआ है। योगी आदित्यनाथ की कर्जमाफी योजना के तहत किसानों से रिश्वत मांगने का आरोप लेखपाल पर लगा है और रिश्वत की रकम न देने वाले किसानों को लेखपाल ने अपने ही कलम से मृत घोषित कर दिया।