Muslim-dominated village of Basti is Jamdasahi. Various rumors were spread in the village about the drop of the piglets to save the infant from the polio; People said that by drinking this drop, Muslim children will become impotent and the Muslim population will be reduced.
यूपी के बस्ती में जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर साऊंघाट ब्लॉक का एक मुस्लिम बहुल गांव है जमदाशाही है। इस गांव में नवजात बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए पिलाई जाने वाली ड्रॉप को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैली हुई थी, लोगों का कहना था कि इस ड्रॉप को पीने से मुस्लिम बच्चे नपुंसक हो जाएंगें और मुस्लिम आबादी कम हो जाएगी