Film actress Fatima Sana Sheikh has once again become the target of people on the social media in the heart of the movie 'Dangal'. People have fiercely wrote on Twitter for one of their photos. Seeing Fatima getting trolled on Twitter Perhaps Fatima had already had the fear of the fire, and that's why she gave her caption 'Shamles Selfie' of this picture.
फिल्म 'दंगल' से लोगों के दिलों में घर बनाने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लोगों का निशाना बनी हैं। लोगों ने उनकी एक फोटो के लिए जमकर ट्विटर पर अनाप-शनाप बातें लिखी हैं। देखते ही देखते फातिमा ट्विटर पर ट्रोल हो गई। वैसे शायद फातिमा को इस बवाल का अंदेशा पहले से था और इसलिए ही उन्होंने अपनी इस तस्वीर का कैप्शन 'शेमलेस सेल्फी' दिया था।